India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में अब गर्मी का तापमान बढ़ने वाला है। बता दें कि दो दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब गर्मी तेज होने वाली है। बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया अब राजस्थान का टेम्परेचर 45 डिग्री के पार हो जाएगा। वहीं अब गर्म हवाओं के बीच राजस्थान के अधिकतर इलाकों में लू चलेगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा आने वाले दिनों के मौसम का तापमान बढ़ने वाला है। बता दें कि 12 और 13 की दोपहर राजस्था में तापमान में रेकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना जताई है। इधर मंगलवार की बात करे तो प्रदेश के लगभग 14 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार कर गया है। रात के तापमान में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम के जानकारों की माने तो मई के आखिर सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी अपने पूरे उफान पर होगी।