इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर कल भी जारी रहा। वहीं आज भी मौसम विभाग ने राजस्थान के 23 जिलों में बारिश को लेकर जारी किया है। मौसम विभाग कि माने तो राज्य में अगले 24 घंटे में राजधानी जयपुर के साथ ही बांसवाड़ा, सीकर, बीकानेर, चुरू, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, टोंक, बूंदी समेत 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में पिछले दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं राज्य में सर्वाधिक बारिश की बात करे तो बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा में 10 इंच से अधिक इन दिनों में बारिश दर्ज की गई। वहीं इस बारिश के कारण उदयपुर में दो दर्जन से अधिक बांधो में पानी की आवक शुरू हो गयी।
उदयपुर की पीछोला झील में सीसारमा नदी के जरिए तेजी से पानी आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान फतहसागर और पीछोला झील के जल स्तर में 24 इंच से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ लाइन के उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में बारिश में अगले दो दिन के दौरान बारिश में कमी होगी, जबकि उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज राजधानी जयपुर के साथ-साथ अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई गयी है। वही कल यानि शुक्रवार को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में तेज बारिश होने के संभावना जताई है । वहीं पिछले दिनों प्रतापगढ़ जिले में एराव नदी पार करते समय चार व्यक्ति बह गए थे, जिनमें से दो ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो लोगों का पता नहीं चला।
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस की कमान संभालते नजर आ सकते हैं सीएम गहलोत, आज ईडी करेगी सोनिया गाँधी से पूछताछ