India News (इंडिया न्यूज़ ),Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में 28 29 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर बीकानेर जोधपुर अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 29 मई को राज्य के कई हिस्सों में आंधी तूफान और ओलावृष्टि होने का अनुमान है। शनिवार को भी कई हिस्सों में धूल भरी आंधी आई थी और तेज बरसात भी हुई थी बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मई के महीने में जहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहता था वहीं बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और अधिकांश जिलों में तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और बादल की तेज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। यदि 30 मई तक बनी रहेगी।
ALSO READ: नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए पूजा में पीएम मोदी, 60 धर्मगुरु भी आमंत्रित