India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Update: उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी की 7 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम रहेगा। लेकिन उत्तरी राजस्थान में ठंड अभी भी जारी है। शेष राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 6 फरवरी को उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू में 2.5 से 3.5 डिग्री के करीब तापमान रहा और अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री दर्ज किया गया।
.मौसम विभाग के मुताबिक,7 फरवरी को पूर्व पश्चिम राजस्थान में मौसम में ठंक बरकरार रहेगी।
उत्तरी राजस्थान में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तरी राजस्थान में बुधवार को तेज हवाएं चलेगी जिससे सर्दी का ज्यादा अहसास होगा। हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी और बढ़ सकती है।
दरअसल राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड ज्यादा पड़ी।कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई तो कुछ जगह ओले भी गिरे।जानकारी के मुताबिक, उत्तरी राजस्थान में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Also Read: Realme Sale: Realme लेकर आया है धमाकेदार Valentine’s Day Sale, इन…