इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून इस बार जमकर बरस रहा है। वहीं अबतक प्रदेश में सामान्य से 50 प्रतिशत से भी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। कहीं इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो कहीं इस बारिश ने तभी मचा दी है। ऐसा ही कुछ हाल जोधपुर में देखने को मिला है।
जहा बारिश से बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं। जोधपुर में सेना राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहां हालात को देखते हुए स्कूलों को भी बंद क्र दिया गया था। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो बीकानेर, चित्तौडगढ, दौसा, धौलपुर में कईं जगहों पर बारिश हुई। वहीं जयपुर में भी कईं जगहों पर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, करौली, झुंझुनू, चूरू में कहीं-कहीं बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं बीते 24 घंटे में गंगानगर में 36, सादुलशहर में 33, लालगढ़ में 104, बारां के शाहबाद में 55, गोपालपुरा में 54, जयपुर के पावटा में 39, शाहपुरा में 39, चंदावास में 22, भरतपुर के हलेना में 86 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं मौसम विभाग की मने तो अगले एक-दो दिन बारिश का दौर कम होने वाला है। जिसके चलते भारी बारिश से परेशान हो रहे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लेकिन 3 और 4 अगस्त से फिर से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जिसके चलते राज्य के लगभग हर जिले में बारिश का दौर फिर से शुरू हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले एक-दो दिन में बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना जताई है। जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिससे गर्मी का असर फिर बढ़ सकता है। वहीं इसके चलते प्रदेश के तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। वहीं इससे पहले बीते 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान नागौर का रहा। नागौर में तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग -21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत