इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सावन जमकर बरस रहा है। वहीं माना जा रहा है कि बारिश का यह दौर आज यानि मंगलवार को भी जारी रह सकता है। जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के करीब 19 जिलों में बादल बरस सकते हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर के साथ कोटा, अजमेर, भरतपुर, व उदयपुर संभाग में कई जगहों पर बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जाती है। वहीं पूर्वी राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान में आज भी मानसून मेहरबान रहेगा। वहीं राजधानी जयपुर के साथ ही भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद में बारिश की संभावना जताई है। वहीं बुधवार से बारिश के इस दौर में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं राजस्थान में मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। लेकिन बारिश के बीच भी प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान धौलपुर में रहा। जहां 37.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं हनुमानगढ़ में भी 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें : आज गुजरात जाएंगे सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस ने दी विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी