इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कुछ दिनों तक बारिश का दौर थमने के बाद फिर से मानसून सक्रिय होने लगा है। जिसका असर मंगलवार से ही देखने को मिला। मंगलवार को प्रदेश में बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, करौली व अन्य कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी जयपुर में भी दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे।
जिसके बाद बुधवार तड़के जयपुर में अच्छी बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। वहीं यह भी संभावना जाती है कि राज्य में बारिश का दौर एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने एक दर्जन जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुवार यानि 4 अगस्त को तो पुरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जाती है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, धौलपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर व अन्य कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान में मानसून अबकी बार जमकर बरस रहा है। वहीं इस भारी बारिश ने तो जुलाई के महीने में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। मौसम केंद्र के आंकड़ों की माने तो इस साल जुलाई महीने में पूरे राजस्थान में औसतन 270 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है
जो कि अबतक के औसत 161.4 मिलीमीटर से 67 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बारिश कोटा में दर्ज की गई है। कोटा में सबसे ज्यादा 513.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में औसत से 235 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में तेजी से फैल रही लंपी स्किन डिसीज, अबतक इस बीमारी से करीब 3500 गायों की मौत