इंडिया न्यूज़, सीकर।
Rajasthan Weather Update 9 March 2022 : राजस्थान में बुधवार को भी बरसात होने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र व स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने इसकी संभावना जाहिर की है। इसी तरह स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी बुधवार को प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से में हल्की बरसात होने के आसार हैं। (Rajasthan Weather Update 9 March 2022)
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center ) जयपुर के अनुसार बुधवार को मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा , उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के भी कई इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है। इस दौरान बीकानेर संभाग में मौसम साफ रहेगा। बरसात की संभावना अजमेर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर जिलों में रहेगी। जहां आकाशीय बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने की संभावना है। (Rajasthan Weather Update 9 March 2022)
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश में बरसात का असर गुरुवार से कम हो जाएगा। बुधवार को केवल पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा। (Rajasthan Weather Update 9 March 2022)
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तरी पाकिस्तान (North Pakistan) और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। दक्षिण राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक फैली हुई है। इसके प्रभाव से दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। (Rajasthan Weather Update 9 March 2022)
Also Read :Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022 जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
Also Read : Youth Commits Suicide Due to not Getting Job नौकरी न मिलने से स्ट्रैस में था युवक