इंडिया न्यूज, जयपुर:
Weather Update : राजस्थान में दो दिन बदले मौसम ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है। आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है। जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की माने तो मौसम का यह मिजाज आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है। शुक्रवार यानि आज भी प्रदेश के हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
जयपुर मौसम केंद्र की माने तो आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में जयपुर के दक्षिण-पश्चिम इलाकों के अलावा अजमेर, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार कल से राज्य में मौसम साफ होगा। फिर से लोगों को भीषण गर्मी के साथ लू का भी सामना करना पड़ सकता है। कल से 9 मई तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। हालांकि कल तापमान में बढ़ोतरी न हो लेकिन 8 मई से तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो लोगों पर जानलेवा हमला, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात