इंडिया न्यूज़, सीकर।
Rajasthan Weather Update 6 March 2022 : राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। जिसकी शुरुआत सोमवार से हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। 7 मार्च को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। 8 से 9 मार्च के बीच उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों के साथ-साथ पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है। (Rajasthan Weather Update 6 March 2022)
रिपोर्ट के अनुसार एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण राजस्थान के ऊपर बन सकता है और एक ट्रफ रेखा राजस्थान से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक पूर्वी गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र के माध्यम से विकसित होने की उम्मीद है। जिसका असर प्रदेश के कई इलाकों में बरसात, तेज हवाओं व ओलावृष्टि के रूप में दिख सकता है। (Rajasthan Weather Update 6 March 2022)
मौसम विभाग के अनुसार नए मौसमी तंत्र से 8 मार्च को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तोडगढ़़, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमन्द, चूरू, गंगानगर, पाली व हनुमानगढ़ तथा 9 मार्च को अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, डुंगरपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, सीकर, राजसमन्द, प्रतापगढ़, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व नागौर जिलों में कहीं कहीं बरसात हो सकती है। (Rajasthan Weather Update 6 March 2022)
Also Read : Indian Student In Ukraine: यूक्रेन से लौटे 21 राजस्थानी छात्र