इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rajasthan Weather Update 26 March 2022 : राजस्थान में तीखी धूप के चलते गर्मी लगातार उबाल मार रही है। तीखी धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना तेज हो गई है। बीते दो दिनों से राजस्थान और गुजरात में सक्रिय प्रति चक्रवातीय संचरण तंत्र के पूरी तरह से कमजोर होने से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अब दिन में तेज धूप के साथ गर्मी का अहसास लोगों को हो रहा है। (Rajasthan Weather Update 26 March 2022)
आमतौर पर जून और जुलाई के महीनों में राजस्थान गर्मी से तपता है, लेकिन इस साल मार्च के महीने में ही पारा 40 डिग्री के आंकड़े को छू रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मौसम में इस अस्थिरता के पीछे बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक प्रेशर है, जिसकी वजह से लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल तापमान शुष्क रहेगा। ज्यादातर जिलों में स्थिति पहले जैसी ही रहने की संभावना है। इसके बाद दो दिन राजस्थान में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। 28 और 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में गर्म हवा चलने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। (Rajasthan Weather Update 26 March 2022)
पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अजमेर में 37.3, भीलवाड़ा में 37.6, वनस्थली में 38.4, अलवर में 35.4, जयपुर में 37.2, पिलानी में 37.9, सीकर में 36, कोटा में 38.6, बूंदी में 38.4, चित्तौड़गढ़ में 38.3, डबोक में 37.4, बाड़मेर में 40.5, पाली में 38.2, जैसलमेर में 39.2, जोधपुर में 39.2, फलौदी में 39.4, बीकानेर में 38.3, चूरू में 37.6, श्रीगंगानगर में 37.5, धौलपुर में 39.2, नागौर में 38.3, टोंक में 39.3, बारां में 38.7, डूंगरपुर में 40.5, हनुमानगढ़ में 34.8, जालोर में 39.8, सिरोही में 38.6, सवाई माधोपुर में 38.7, करौली में 39.1, बांसवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। (Rajasthan Weather Update 26 March 2022)
Also Read : Road Accident in Jaipur : तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत
Also Read : Border Security Force : सीएम गहलोत ने कहा-सीमा सुरक्षा बल के जवान हर चुनौती से निपटने के लिए मुस्तैद