Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Weather Update 25 March 2022 : पश्चिमी हवाओं के रुख बदलने...

Rajasthan Weather Update 25 March 2022 : पश्चिमी हवाओं के रुख बदलने से राजस्थान में चार डिग्री तक लुढ़का पारा

पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण रेगिस्तानी इलाकों में भी पारा लुढ़का है।

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rajasthan Weather Update 25 March 2022 : प्रदेश में बीते 24 घंटे में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है। इस कारण प्रदेश में भीषण गर्मी से हल्की राहत महसूस की जा रही है। शेखावाटी अंचल समेत अन्य जगहों पर हल्के बादल छाने के साथ पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण रेगिस्तानी इलाकों में भी पारा लुढ़का है। चार दिन पहले जहां ज्यादातर जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार था, वो अब 37 से 39 डिग्री के बीच रह गया है। (Rajasthan Weather Update 25 March 2022)

आगामी दो दिन मौसम रहेगा शुष्क

जयपुर में शुक्रवार सुबह कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहे। राजधानी के तापमान में भी मामूली गिरावट हुई है। जयपुर में सुबह का तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। अभी मौसम साफ बना हुआ है और तेज धूप निकल रही है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी हवाओं ने अपना रुख बदला है। इसके असर से मौसम में यह बदलाव आया है तथा तापमापी के पारे में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी दो दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और गर्मी का असर भी तेज होगा। (Rajasthan Weather Update 25 March 2022)

मौसम केन्द्र के अनुसार जिलों का तापमान

मौसम केन्द्र की ओर से अजमेर में 36.4, भीलवाड़ा में 37.5, वनस्थली में 38.3, अलवर में 36.6, जयपुर में 36.7, पिलानी में 38.5, सीकर में 35.5, कोटा में 36.1, बूंदी में 38.2, चित्तौड़गढ़ में 38, डबोक में 36.8, बाड़मेर में 39.6, पाली में 38, जैसलमेर में 38.6, जोधपुर में 37.6, फलौदी में 39.2, बीकानेर में 38, चूरू में 38, श्रीगंगानगर में 36.3, धौलपुर में 38.5, नागौर में 38.2, टोंक में 38.9, बारां में 36.6, डूंगरपुर में 39.5, हनुमानगढ़ में 33.7, जालोर में 38.1, सिरोही में 37, सवाई माधोपुर में 36.3, करौली में 38.8, बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया। (Rajasthan Weather Update 25 March 2022)

Also Read : Mahatma Gandhi English Medium School : अंग्रेजी माध्यम के 179 विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

Also Read : Action Against Child Labor : पुलिस की अजमेर दरगाह में बड़ी कार्रवाई, सात बच्चों को कराया मुक्त

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular