Friday, July 5, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Weather Update 23 March 2022 : राजस्थान में बादलों की आवाजाही...

Rajasthan Weather Update 23 March 2022 : राजस्थान में बादलों की आवाजाही के कारण मिली गर्मी से थोड़ी राहत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Rajasthan Weather Update 23 March 2022 : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही तेज गर्मी से प्रदेश वासियों को बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर, चूरू समेत कई शहरों में सुबह हल्के बादल छाए। इससे गर्मी का असर कम रहा। पश्चिमी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण रेगिस्तानी इलाकों में भी पारा लुढ़ककर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। लोकल साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर के कारण वेस्टर्न हवा आनी बंद हो गई। इससे तापमान में भी गिरावट हो रही है। हीट वेव से राहत मिल रही है। (Rajasthan Weather Update 23 March 2022)

बांसवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान

पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालोर, फलौदी के अलावा टोंक व पिलानी में दो दिन पहले तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही था। मौसम में इस बदलाव के कारण इन शहरों में भी अब तापमान लुढ़ककर 40 डिग्री से नीचे आ गया है। बांसवाड़ा व डूंगरपुर को छोड़कर 22 मार्च को सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। अजमेर में 37.7, भीलवाड़ा में 37.4, वनस्थली में 39.3, अलवर में 35.4, जयपुर में 37.5, पिलानी में 39, सीकर में 36, कोटा में 37.9, बूंदी में 37.6, चित्तौड़गढ़ में 38.2, डबोक में 36.6, बाड़मेर में 38.7, पाली में 39.6, जैसलमेर में 37.9, जोधपुर में 38.3, फलौदी में 39.8, बीकानेर में 39.2, चूरू में 38, श्रीगंगानगर में 36.9, धौलपुर में 39.3, नागौर में 39.1, टोंक में 39.4, बारां में 37.8, डूंगरपुर में 40, हनुमानगढ़ में 35.9, जालोर में 39.3, सिरोही में 37.9, सवाई माधोपुर में 38.8, करौली में 39.4, बांसवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। (Rajasthan Weather Update 23 March 2022)

पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का रुख है। आगामी दिनों में बढ़ते तापमान से राजस्थान वासियों को राहत मिल सकती है। बीते कई दिनों से सक्रिय प्रति चक्रवाती तंत्र अब कमजोर हो रहा है। इसके साथ ही वर्तमान में उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है। बीती रात अजमेर में 22.7, भीलवाड़ा में 23.5, अलवर में 18.2, जयपुर में 23.5, पिलानी में 20.1, सीकर में 18, कोटा में 22.8, बूंदी में 20.4, चित्तौड़गढ़ में 19.3, उदयपुर में 22.4, बाड़मेर में 22.5, पाली में 22.4, जैसलमेर में 19.5, जोधपुर में 24.8, बीकानेर में 22.6, चूरू में 19.9, श्रीगंगानगर में 21.8, नागौर में 22.7, टोंक में 22.9, जालोर में 23.6, सिरोही में 20.7, करौली में 17.1, डूंगरपुर में 25.8 और बांसवाड़ा में 26.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। (Rajasthan Weather Update 23 March 2022)

Also Read : Budget Announcement 2022-23 : सीएम गहलोत ने दी सपोटरा को कई सौगातें, 200 करोड़ की लागत से होगा ये काम

Also Read : Anti Corruption Bureau : 25 हजार की रिश्वत लेते सहायक पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार

Also Read : Bhiwadi is Most Polluted City in World राजस्थान का यह शहर है दूनिया में सबसे प्रदूषित

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular