अप्रैल के आखिरी दिनों में भी गर्मी ने अपना तेवर दिखा है। रविवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार की सुबह से ही काफी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार से दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है और यह स्थिति तीन से चार दिनों तक बनी रहेगी।
वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिसका असर मालवा-निमाड़ समेत राज्य के कई हिस्सों में होगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी और पारा 1 डिग्री नीचे आ सकता है। मई के पहले दिन भी तापमान 41.7 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने मंगलवार से दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में संभव है कि अक्षय तृतीया और ईद पर लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिले।
ये भी पढ़ें : जाने आज का Rajasthan Weather Updates, प्रदेश में गर्मी में बढ़ोतरी जारी, 3 मई के बाद गिर सकता है तापमान