इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में हुए बदलाव से राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है। वहीं इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। आज भी प्रदेश में मौसम अच्छा रहा और हवाओं ने गर्मी से लोगों को कुछ राहत दी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की माने तो सोमवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दो दिन यानि सोमवार से मंगलवार तक ही रहेगा। इसके बाद फिर से यानि बुधवार से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार से फिर से राज्य में लू चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें : कोटा के सरकारी अस्पताल के मरीज की पलकों को कुतर गया चूहा, आईसीयू में भर्ती है महिला
Connect With Us : Twitter, Facebook