इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Weather Update 11 April 2022 : मई-जून से पहले ही राजस्थान में तेज गर्मी पड़ने लगी। अप्रैल की शुरूआत में ही प्रदेश के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया है। वहीं बीते दिन प्रदेश का श्रीगंगानगर 45.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। वहीं उदयपुर 40.4 डिग्री के साथ सबसे कम गर्म रहा। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। इस तेज गर्मी को देखते हुए प्रदेश के 10 जिलों में लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अभी कुछ दिनों तक तेज गर्मी का असर ऐसे ही बना रहेगा। वहीं तापमान में कमी आने के भी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हीटवेव चलने की भी आशंका जताई है। जिसको देखते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर शामिल है। 11 अप्रैल के बाद मौसम हल्के बदलाव होने की भी संभावना जताई है। जिससे तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है।
शनिवार को धौलपुर, हनुमानगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा। उदयपुर को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान किया। प्रदेश में शनिवार को पिलानी, चूरू, गंगानगर, टोंक, बारां, करौली और सवाई माधोपुर में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
हनुमानगढ़, धौलपुर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर में भी दिन में गर्मी के तेवर तेज रहे। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 11 बजे से जयपुर में गर्म हवा के थपेड़े पड़ने शुरू हो गए। दिन में प्रमुख मार्गों पर गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। मुख्य सड़कों पर सामान्य दिनों के मुकाबले अब कम ट्रैफिक रहने लगा है।
Rajasthan Weather Update 11 April 2022
Also Read : Border Security Force : बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर आईजी ने सीमा पर सुरक्षा संबंधी तैयारियों का लिया जायजा