इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Weather Update 1 March 2022 : प्रदेश में फिर से एक बार मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। पास हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर से देखने को मिल सकता है। जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल चूरू, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसके साथ ही ठंडी हवा भी चल सकती है। जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
प्रदेश में आज की मौसम की बात करें तो आज राजधानी जयपुर समेत राज्य के लगभग सभी शहरों में मौसम साफ है। हालांकि तापमान में हुई मामूली गिरावट से सर्दी में हल्की सी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं प्रदेश में भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ के तापमान में आज 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के कारण इन शहरों में लोगों को हल्की सी ठंड का एहसास हुआ है। (Rajasthan Weather Update 1 March 2022)
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कल यानि 2 मार्च को देखने को मिल सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बीकानेर संभाग और जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र में रहने की संभावना जताई जा रही है।
जिसके कारण इन क्षेत्रों में बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ इन छह जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। (Rajasthan Weather Update 1 March 2022)
Also Read : Largest Shiva Murti in World राजस्थान में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, जाने कितनी है ऊंचाई