इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Weather Today News : प्रदेश में दो दिन हुई बारिश ने लोगों को फिर से ठंड का एहसास करवा दिया है। बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी फिर से बढ़ गई है। जिसके चलते आज जयपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों घना कोहरा देखने को मिला। वहीं इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादतर शहरों के न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। कोहरे के चलते जयपुर के कुछ शहरों में तो विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।
जयपुर मौसम केंद्र ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों घने कोहरा का अलर्ट जारी करते हुए यह संभावना जताई कि इसका असर शुक्रवार तक देखने को मिल सकता है। हालांकि यह भी अनुमान है कि 12 फरवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। उसके कुछ दिन बाद तक मौसम में सर्दी रह सकती है।