India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। दरअसल, बीती रात यानी शनिवार को आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं, बीते दिन मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में आंधी और बारिश हुइ।
बता दें, तेज आंधी और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली के पोल और पेड़ गिर गए। इसी वजह से वहा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज 6 जिलों में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की वजह से आने वाले हफ्ते में राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश आ सकती है। जिस चलते इसको लेकर चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Excessive Sweating: अगर आपको भी जरूरत से ज्यादा आता है पसीना, तो हो जाएं सावधान! किसी बीमारी के हो सकते है ये लक्षण