India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान के 17 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जोधपुर और जयपुर शामिल हैं।
आसपास के इलाको में भी बादल के गरजनें की आवाज,बिजली कड़कने, बिजली गिरने, हल्की बरसात होने तेज हवाएं चलने की संभावना है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो बादल गरजने और बिजली कड़कने के समय पेड़ो के नीचे खड़े ना हो, सही और सुरक्षित जगह पर रहें।
राजस्थान में मई महीने में औसत से कम गर्म मौसम होने की भी संभावना है। वही सामान्य से ज्यादा बारिश और अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहने होने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के प्रभाव से आंधी-बारिश के कारण सामान्य से अधिक बरसात होगी। अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है।
ALSO READ: Rajasthan: सुसाइड के 9 माह बाद पुलिस ने की कार्रवाई, जानिए क्या हैं पूरा मामला