India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकांश जिलों के पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मंगलवार 9 जनवरी को कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, करौली और दौसा में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो तीन दिनों तक लगातार कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। राजस्थान के माउंट आबू में हाल ही में तापमान माइनस में चला गया था। जिस वजह से गाड़ियों पर बर्फ भी जम रही है।
मौसम विभाग की मानें तो भरतपुर और कोटा संभाग में हल्कि बारिश हो सकती है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझनू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में आज घने कोहरे के साथ कोल्ड डे के दर्ज होने की संभावना है। वहीं करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, चूरू और बीकानेर में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
जयपुर 9.2°
श्री-गंगानगर 8°
चुरू 7.4°
जोधपुर 9°
बीकानेर 6°
जैसलमेर 6.3°
उदयपुर 12.5°
कोटा 12.8°
ये भी पढ़ें-
Wednesday: बुधवार को भूल से भी ना करें ये काम, वरना पड़ जायेगी मुसीबत