India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: अजमेर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सालों पुरानी हवेली पल भर में धराशायी हो गई। अच्छी बात ये रही कि हवेली के आसपास उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। तो वहीं, इस हवेली के गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अजमेर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सालों पुरानी हवेली पल भर में धराशायी हो गई। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक साल पुरानी हवेली के गिरने का एक भयानक वीडियो सामने आया है। अजमेर के इलाकों में पिछले पांच दिनों से काफी मूसलाधार बारिश के चलते अजमेर के साथ साथ आसपास के भी कई जिलों की कई इलाकों मे जल जमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है तो वहीं कई इलाकों में तो पुरानी कई इमारतें ढह चुकी हैं।
तो वहीं खबरों के मुताबिक, मसूदा विधानसभा के गांव किराप में भी एक पुरानी हवेली इस मूसलाधार बारिश की वजह से ढह गई, जिसका एक भयावह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप हवेली को गिरते हुए देख सकते है। तो वहीं ऐसे में हवेली में दरार आने के बाद उस हवेली में रहने वाले लोगों ने हवेली को छोड़ना शरू कर दिया, लेकिन किश्मत को कुछ और ही मंजूर थी और भारी बारिश की वजह से हवेली धराशायी हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर मौसम विभाग ने पहले से ही अजमेर के साथ साथ आसपास के इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है।
Also Read –