इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather News: राजस्थान में लोगों को सोमवार सुबह भीषण गर्मी से राहत मिली। सुबह के समय ही राजधानी जयपुर के साथ-साथ अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई। इस बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। तेज ठंडी हवाएं चलने से रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी आई है। वहीं मौसम विभाग की माने तो पिछले 12 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश झुंझुनूं में दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार रात प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते तापमान कई शहरों में तो 20 डिग्री के पास तक आ गया। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान झुंझुनूं के पिलानी में 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम राजधानी जयपुर के साथ-साथ भरतपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, धौलपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने कल यानि 24 मई को भी कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ इन जिलों में आंधी भी चल सकती है। इसके बाद अगले दो दिन प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : बिहार के सोनू कुमार का सपना पूरा करेगी कोटा की एलन कोचिंग, पढ़-लिखकर बनना चाहता है आईएएस