India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है। ठंड के चलते लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग तरफ से बताया जा रहा है कि 8-10 जनवरी के बीच राजस्थान में बारिश की आशंका जताई है। 8 और 9 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को 9 जनवरी को जयपुर के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली, तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती हैं।
Isolated thunderstorm with lightning/gusty winds & Hailstorm over East Rajasthan on 08th & 09th; West Madhya Pradesh on 09th January and very heavy rainfall over coastal Tamil Nadu on 08th January, 2024. pic.twitter.com/BuMGRc4U4Z
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 8, 2024
आईएमडी के अनुसार, राजस्थान के मौसम की स्थिति में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित है और राज्य के कई पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कोहरे की चादर छाई हुई है।
जयपुर 13.4°
श्री-गंगानगर 8.6°
चुरू 10.2°
जोधपुर 9.6°
बीकानेर 9.6°
जैसलमेर 8°
उदयपुर 16.8°
कोटा 14.4°
ये भी पढ़ें-