Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Weather Alert: राजस्थान के चूरू में सर्दी का कहर, जमने लगे...

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के चूरू में सर्दी का कहर, जमने लगे पेड़

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के चूरू जिले में इस समय सर्दी का कहर बरप रहा है। जिले में ठंड से हाला कुछ ऐसे है कि पेड़ो पर भी बर्फ जमने लगी है। घना कोहरा छाने की वडजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना रकना पड़ रहा है। वहीं धूंध के चलते लोगों को विजिबिलिटी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

स्कूलों में 5 जनवरी तक की छुट्टीयों की हुई घोषणा

Rajasthan Weather Alert
Rajasthan Weather Alert

छोटे-छोटे बच्चों को भी इस सर्दी के कहर को सहना पड़ रहा है। जिस कारण स्कूलों में 5 जनवरी तक की छुट्टीयों की घोषणा की गई है। सर्दी के कारण ट्रनें लट चल रही है। जिस वजह से यात्रियों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देखा जाए तो मजदूरों को भी इस कड़ाके की ठंड को झेलना पड़ रहा है।

ओस से होगा फसलों को फायदा

इस बार सर्दी ने आने में बहुत देरी कर दी। यही वजह है कि फसल में नमी कम होते ही, फसलों की ग्रोथ भी कम हो रही है। जबकी इस ओस और कोहरे की बूंदों से फसलों को काफी राहच मिली है। फसलों के लिए कोहरा और ओस की बूंदे काफी फायदेमंद होती है। वहीं गांव में कई जगह लहलहाती फसलों पर सिंचाई का पानी भी जमता नजर आया।

ये भी पढ़े- Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब राजस्थान कर रहा विभागों के बटने का इंतज़ार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular