इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Vidhan Sabha Budget Session Live : राजस्थान की विधानसभा में बजट सत्र जारी है। इस सत्र में बजट पर बहस की कार्रवाही चल रही है। कल बीजेपी ने प्रशनकाल में हिस्सा लिया था। और बिना हंगामें के सदन की कार्रवाही में चली थी। लेकिन आज सत्र की शुरूआत फिर से हंगामे के साथ हुई। बीजेपी ने दो साल पहले बजट में पंचायत समिति स्तर पर गौशाला खोलने की घोषणा पर सवाल पूछा कि योजना का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
इस पर मंत्री के जवाब से बीजेपी विधायक खुश नहीं दिखे और सदन से वॉकआउट कर दिया। गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सवाल के जवाब में कहा था कि योजना को पूरी करने की प्रक्रिया जारी है। वहीं इस जवाब पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह घोषणा 2019 के बजट में की गई थी और अभी तक इसकी प्रक्रिया ही जारी है। वहीं इसके बाद अगले सवाल पर बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
सुभाष पूनिया के सवाल का जवाब देते हुए गौपालन मंत्री भाया ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला बनाने के प्रक्रिया जारी है। वहीं उन्होंने ने कहा कि बीजेपी की सत्ता में यह योजना व्यावहारिक नहीं थी। इसलिए इसमें देरी हुई है। वहीं अब हर नंदीशाला पर 1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा खर्च होगा।
इसके दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं बीजेपी राज में इस योजना के लिए केवल 50 लाख ही दिए जा रहे थे। वह योजना व्यवहारिक नहीं थी। इसलिए किसी भी व्यावहारिक योजना को लागू करने में समय लगता है।
Also Read : Rajasthan Public Examination Bill 2022 जाने क्या हैं इस विधेयक में सजा के प्रावधान