इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Unlock : कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर कम होने के बाद अब राजस्थान सरकार ने प्रदेश से सभी कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों को हटा लिया है। अब राजस्थान में शादि समारोह या फिर होटल हो या जिम इन सब में शामिल होने वाले लोगों की लिमिट को हटा दिया है। वहीं इसके साथ ही आज से प्रदेश भर में पहली से पांचवी तक के स्कूल भी खोले जा रहे हैं।
हालांकि बच्चों की आफलाइन क्लास के लिए उनके माता-पिता की सहमति लेनी होगी। बिना उनकी मरजी के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकेगा। इसके साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं आना चाहते उनके लिए आनलाइन क्लास का आप्शन भी रखना होगा। वहीं गाइडलाइन को 14 फरवरी को जारी कर दिया गया था। जो आज से लागू हो जाएगीं।
आज से लागू होने वाली कोरोना गाइडलाइन में शादियों से लेकर हर समारोह में शामिल होने वाले लोगों की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। यानि के अब शादि या किसी अन्य समारोह में अनलिमिटिड लोग शामिल हो सकते हैं। यह लिमिट पहले 250 लोगों की थी। जिसे आज से हटा दिया गया है। वहीं इसके साथ ही क्लब, रेस्टोरेंट, होटल, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स के लिए भी अब कोई लोगों के प्रवेश की कोई लिमिट नहीं होगी। अब 100 फीसदी क्षमता के साथ इन सबको चलाया जा सकेगा।
राजस्थान से बाहर से प्रदेश में आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या 72 घंटे की आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होग। वहीं विदेशों से प्रदेश आने वाले सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही आरटी-पीसीआर जांच करना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने तक विदेश से आने वालों को 7 दिन तक के क्वारैंटाइन किया जाएगा। वहीं घरेलू हवाई यात्रा या ट्रेन से यात्रा कर राजस्थान आने वाले सभी यात्रियों के लिए ये भी वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखना जरूरी है। (Rajasthan Unlock)
Also Read : Rajasthan BJP Protest हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए है भाजपा कार्यकर्ता
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…