(नई दिल्ली): रजत बाल विद्या मंदिर के तत्वावधान में 2 दिसंबर यानी शुक्रवार की सुबह एमजीपी कॉलेज के मैदान पर 1600 मीटर की ओपन रेस हुई। जहां करीब नौ गांवों के प्रतिभागियों ने पूरे दमखम से दौड़ लगाई। प्रतिभागियों में सुरजीत कुमार ने पहला स्थान पाया। 10 अन्य विजेताओं का भी चयन किया गया।
एमजीपी कॉलेज के मैदान पर भाजपा नेता जितेंद्र सोलंकी, राकेश शाक्य और कार्तिक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पीटीआई रामदास यादव, ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता, एमजीपी कॉलेज के पूर्व क्रीड़ाधिकारी सुभाषचंद्र मिनोचा और अर्चित जैन की देखरेख में प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने पूरे दमखम के साथ दौड़ लगाई।
रनऊ गांव निवासी सुरजीत कुमार ने प्रथम स्थान पाया। वनगवां के गोपाल द्वितीय और अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। राजू, अर्जुन, सोनू, अमन, प्रदीप कुमार, आरज और रजनेश का भी पुरस्कार के लिए चयन किया गया। मेजबान विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार गुप्ता और रजत गुप्ता ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।