इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Today Corona Status : राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब बड़े शहरों के साथ-साथ कोरोना ने छोटे शहरों में भी रफ्तार पकड़ ली है। इसी के चलते प्रदेश के 33 में से 28 जिले संक्रमण दर के लिहाज से रेड जोन में आ गए है।
वहीं भरतपुर, जोधपुर, पाली जिले में तो संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि यहां संक्रमण की औसत दर 30 प्रतिशत से भी ऊपर है। हालांकि कि इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह है कि जालोर, झुंझुनूं, नागौर, दौसा, बूंदी जिले अभी भी रेड जोन से बाहर हैं। क्योंकि यहां संक्रमण दर 10 फीसदी से कम है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस जयपुर में है। वहीं प्रदेश भर में इस साल की शुरूआत से अब तक 2 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इसमें से लगभग 60 हजार के करीब मरीज केवल जयपुर में ही मिले हैं। हालांकि अब टेस्ट कम होने के कारण जयपुर में कोरोना केसों में भी भारी गिरावट आई है। वहीं प्रदेश में सबसे कम 304 मरीज जालोर में मिले हैं।
Also Read : Girl Commits Suicide In Bhilwara Due to Dowry दहेज की भेंट चढ़ी बेटी, शादी के कुछ दिन पहले खाया जहर, मौत