India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के रणथंभौर के खूंखार टाइगर टी-104 को वन विभाग ने एनटीसीए से अनुमिति मिलने के बाद मंगलवार सुबह उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए रवाना कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे वन विभाग की टीम टाइगर टी-104 को शिफ्ट करने के लिए रणथंभौर के भिड़ नाका स्थित एनक्लोजर पर पहुंची और एनक्लोजर में टाइगर की ट्रैकिंग शुरू की।
वन विभाग की टीम को करीब 6.30 बजे एनक्लोजर में टाइगर दिखा, टाइगर को 6.35 बजे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया और टाइगर का 6:40 पर रणथंभौर और उदयपुर की वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम ने हेल्थ चेकअप शुरू हुआ।
टाइगर टी-104 का हेल्थ चेकअप होने के बाद पिंजरे में शिफ्ट कर दिया गया। रणथंभौर से टाइगर शिफ्टिंग की इस खबर को वन विभाग ने छिपा कर रखा। मीडिया के लोगो ने भी मामले को लेकर रविवार से ही वनाधिकारियों से मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन इस दौरान वनाधिकारी जानकारी देने से बचते रहे। टाइगर को जंगल के रास्ते ही सवाई माधोपुर से बाहर निकाला गया। उदयपुर के सज्जनगढ़ में रणथंभौर का टाइगर टी-104 रहेगा।
ALSO READ: MIG-21: 2021 से 2023 के बीच में 7 बार क्रेश हुआ MIG-21, गई कई पायलट की जान