Rajasthan: लूणी विधानसभा के धान्धिया ग्राम पंचायत पर दूसरे दिन प्रशासन गाँवो के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पुखराज कंसोटिया ने बताया की शिविर में कुल 17 परिवेदना प्राप्त हुई तथा 416 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किए गए।
वितरण में गैस कनेक्शन 342, बिजली राहत 406, चिरंजीवी बीमा 2500000 का 541, तथा दुर्घटना बीमा 541, कृषि विद्युत कनेक्शन1, अन्नपूर्णा योजना में 470, रोजगार गारंटी 217 , पेंशन 195, कामधेनु बीमा 349, रजिस्ट्रेशन करते हुए गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
शिविर का जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराना ने अवलोकन कर समस्त पटवारियों को जमाबंदी पठन करने के निर्देश दिए |
कंसोटिया ने बताया की शिविर संबंधी समस्त जानकारियां दोनों अधिकारियों को प्रदान कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिविर में सह प्रभारी खमु रामविश्नोई विकास अधिकारी पंचायत समिति लूणी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।