India News (इंडिया न्यूज़)Jaipur,जयपुर: राज्य सरकार ने बजट पेश करते हुए कुछ घोषनाएं की थी जिनपर सरकार चुनाव आने से पहले-पहले उन घोषनाओं को पूरा करने में लगी है। बता दें कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसी नौ पुलिस चौकियों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यह पुलिस चौकियां राजकीय जनाना अस्पताल मेडिकल कॉलेज भरतपुर, राजकीय हरिबक्श कांवटियां चिकित्सालय जयपुर, टीबी अस्पताल सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर, राजकीय डेंटल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुभाष नगर शास्त्री नगर जयपुर, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एसआर गोयल सेटेलाइट अस्पताल सेठी कॉलोनी जयपुर, राजकीय आरडीबीपी जयपुरिया अस्पताल जयपुर, राजकीय मनो चिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर और राजकीय जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा में स्थापित होंगी।
इन चौकियों में एक उप निरीक्षक तथा 6 कांस्टेबल सहित कुल 9 उप निरीक्षक तथा 54 कांस्टेबल के पदों का सृजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों में पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी।