इंडिया न्यूज, बीकानेर:
Rajasthan Teacher Recruitment : आज रीट 2021 के लेवन-1 के कैंडिडेट्स के लिए टीचर पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है। वहीं लेवल-2 परीक्षा लीक हो गई थी। जिसके बाद इसे प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया था। प्रदेश सरकार ने टीचर के 15500 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी थी।
लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर 16 फरवरी कर दिया गया था। वहीं यह टीचर भर्ती प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के माध्यम से हो रही। बता दें कि इन पदों के लिए अब तक करीब सवा लाख आवेदन आ चुके हैं। वहीं आज रात तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी भी हो सकती है। (Rajasthan Teacher Recruitment)
इस भर्ती में शामिल होन के लिए बीकानेर के ही एक व्यक्ति द्वारा याचिक दायर की गई थी। इस याचिका में था कि उन अभ्यथर््िायों को भी इस भर्ती में शामिल होने योग्य माना जाना चाहिए। जिन्होंने विशेष शिक्षा में डिप्लोमा कर रखा हो। वहीं राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने भी एक आदेश जारी कर विशेष शिक्षा में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में विशेष शिक्षा में डिप्लोमा करने वाले भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। (Rajasthan Teacher Recruitment)
Also Read : Jaipur News राजस्थान में दूल्हा आईपीएस फिर भी पुलिस सुरक्षा में निकाली बिंदौरी, गांव बना पुलिस छावनी