राजस्थान: पाली जिले के पास सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतरी, 24 यात्री हुए घायल

(जयपुर): राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।

अपको बता दे कि मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। हादसे से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ट्रेन से अपना सामान निकाल कर पटरी-पटरी पैदल ही आगे जाते नजर आए।

मुंबई से जोधपुर आ रही थी ट्रेन

सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा जोकि मुंबई से जोधपुर आ रही थी। करीब रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे।

हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।

ट्रेन में 150 से ज्यादा थे स्काउट गाइड

बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे की सूचना पर स्काउट के गोविंद मीना, जितेंद्र भाटी सहित कई अधिकारी पहुंचे।

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

इन ट्रेन का रूट बदल दिया गया

  1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर – हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर चलेगी।
  2. 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार – फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
  3. 22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
  4. 19224, जम्मू तवी – अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।
  5. 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।
  6. 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
  7. 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पाटन – मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।
  8. 16312, कोच्चुवली – श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  9. 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा – पाटन – भीलड़ी लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  10. 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
  11. 19223, अहमदाबाद- जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।
  12. 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
SHARE
Nisha Parcha

Share
Published by
Nisha Parcha
Tags: - फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी। 226631470824 यात्री हुए घायलकी जाएगी।को चेन्नई एगमोर सेकोयंबटूरकोयंबटूर से प्रस्थान करनेगाड़ी संख्या 22476चेन्नई एगमोर-जोधपुरजम्मू तवी - अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट लूनी - भीलड़ी - पालनपुरदादर से प्रस्थान करनेदादर-बीकानेरप्रस्थान करने वाली ट्रेनबदले गए रूटमारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़तामार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ताराजस्थान: पाली जिले के पास सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतरीरूट मारवाड़ जंक्शन-मदाररेलसेवा दिनांक 01.01.23 कोरेलसेवा दिनांक 31.12.22रोड होकर संचालित की जाएगी। 19224रोड-बीकानेर होकर चलेगी।वाली ट्रेन बदले गएहिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 कोहोकर संचालित

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

1 month ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

1 month ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

1 month ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

1 month ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

1 month ago