इंडिया न्यूज़, Rajasthan Students Union Elections: राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में दो साल बाद फिर से छात्रसंघ चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है। सीएम गहलोत ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए एवं विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। विद्यार्थी संगठनों की मांग को देखते हुए एवं विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 22, 2022
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं। सभी छात्र संगठन संबंधित महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक चुनाव में भाग लें।
सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की गाइडलाइंस की पालना करते हुए उत्साह से चुनावों में भाग लें। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 22, 2022
जहां काेराेना काल के बाद राज्य में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते छात्रसंघ चुनावों काे भी अनुमति नहीं मिली। वहीं उसके बाद राज्यपाल द्वारा गठित टास्क फोर्स ने भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सुझाव दिया।
जिसके चलते दूसरे साल भी चुनाव नही हाे सके थे। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में लाखों छात्र चुनावों से जुड़ते हैं। वहीं छात्र ही देश का भविष्य है। जिसके चलते राजस्थान राजस्थान ने फिर से छात्रसंग के चुनाव करवाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें : आज से राजस्थान में REET Exam 2022 शुरू, परीक्षार्थी 2 घंटे पहले पहुंचे एग्जाम सेंटर