Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल हो सकती है सोनिया गांधी

राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल हो सकती है सोनिया गांधी

- Advertisement -

(जयपुर): कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार यानी 12 दिसंबर को राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो सकती हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह जानकारी दी।

महिला शक्ति पदयात्रा जाएगी निकाली

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 12 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में ‘महिला शक्ति पदयात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें सिर्फ महिलाएं शामिल होंगी। इससे पहले सोनिया गांधी अक्टूबर महीने में कर्नाटक के मांड्या में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई थीं और राहुल गांधी के साथ उन्होंने पदयात्रा की थी।

यात्रा का 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश

रमेश ने बताया कि राहुल गांधी 18 दिसंबर को अलवर में संवाददता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके अगले दिन जनसभा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और इसके बाद कुछ दिनों का विश्राम होगा।

रमेश ने कहा कि विश्राम के दौरान कंटेनरों के रखरखाव और मरम्मत का काम होगा तथा दो या तीन जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular