Rajasthan: केंद्र सरकार पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने निशाना साधा है। सीकर जिले में प्रेस वार्ता कर सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज भी वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी का सबूत पुलवामा हमला था और इसकी जांच होनी चाहिए थी। पुलवामा हमला और अडानी मामले में प्रधानमंत्री को संसद में जवाब देना चाहिए। लेकिन मोदी जी ने आज तक जबाब नही दिया।
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान की राजनीति को लेकर कहा कि बीजेपी अगर वसुंधरा राजे के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी तो बीजेपी को ज्यादा लाभ हो सकता है। राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहिए था। राज्यपाल रहते हुए भी मैंने पुलवामा और अन्य मामलों को उठाया था। उस समय भी लगातार इसको लेकर बयान दिए थे।
अमित शाह के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, जब भी मैं प्रधानमंत्री से मिलता था तो इस्तीफा जेब में लेकर जाता था। उन्होंने कभी मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि बीजेपी को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
सीकर के किसान नेताओं ने भी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर उनका सीकर आने पर स्वागत किया। मलिक ने किसान नेताओं से कहा कि शेखावाटी का किसान भी उनकी इस लड़ाई में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।