इंडिया न्यूज़, झुंझुनूं।
झुंझुनूं दौरे पर आए परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) ने कहा कि हालांकि तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पहले ब्लक में तेल लेने पर रोडवेज को बाजार से सस्ता तेल मिलता था, लेकिन अभी केंद्र सरकार ने ब्लक में तेल को बाजार की कीमतों से भी 15-20 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। जिसके चलते रोडवेज ने फैसला लिया है कि अब रोडवेज ब्लक में तेल खरीदने की बजाय, प्राइवेट पंपों से तेल खरीदेगी।
Also Read : Aam Aadmi Party : राजस्थान में आप बनेगी चौथा विकल्प, स्थानीय नेताओं में बढ़ रहा क्रेज
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) ने बताया कि रोडवेज अभी किसी प्रकार के किराए में बढ़ोतरी की सोच नहीं रखती है। आपको बता दें कि रोडवेज के किराए में करीब छह सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि छह साल पहले जिन दामों में डीजल मिलता था। अब उसकी कीमत करीब-करीब दोगुनी हो गई है, लेकिन बावजूद इसके रोडवेज ने अपने किराए को बढ़ाने के लिए मना कर दिया है। इधर, झुंझुनूं डिपो के प्रबंधक संचालन रविंद्र सैनी (Ravindra Saini) ने बताया कि झुंझुनूं जिले में हर दिन करीब साढ़े छह हजार से सात हजार डीजल की खपत होती है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद 18 मार्च की रात से हमने ब्लक में तेल लेना बंद कर दिया है। वहीं बाजार से एक रुपया कम में हमने झुंझुनूं के एक पेट्रोल पंप से तेल खरीदना तय किया है।
हाल ही में जब तेल की कीमतों में इजाफा हुआ तो रोडवेज ने निर्देश दिए थे कि ना केवल प्राइवेट पंपों से तेल खरीदा जा सकता है। बल्कि पड़ोसी राज्यों में यदि तेल सस्ता हो तो वहां से भी खरीदा जा सकता है। झुंझुनूं के पड़ोस में हरियाणा में कीमतों में करीब 10 से 12 रुपये का अंतर है। एक बार तो झुंझुनूं आगार ने हरियाणा से तेल खरीदने का मानस भी बना लिया था, लेकिन वेट की घाटा राजस्थान को होने के कारण यह निर्देश वापिस ले लिए गए।
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला (Brijendra Ola) ने साफ कर दिया है कि रोडवेज अपने किराए में किसी प्रकार की बढोतरी करने की सोच नहीं रखती है, लेकिन साथ ही यह सवाल खड़ा हो गया है कि पहले से घाटे में चल रही रोडवेज इस कारण से और अधिक घाटे में तो नहीं चली जाएगी। समय-समय पर सरकार यह भी दावा करती रही है कि वे रोडवेज को फायदे के लिए नहीं, बल्कि आमजन की सुविधा के लिए चलाते हैं।
Also Read : Road Accident in Barmer : अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो पलटी, दो की मौत
Also Read : Rajasthan Weather Update 27 March 2022 राजस्थान में चलेगी लू, येलो अलर्ट जारी