India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान सरकार ने राजस्थान सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस की रजिस्ट्रेशन शुल्क निशुल्क कर दी है। ईडी के रीजनल ऑफिस भवन की लिस्ट डेट पर विभाग ने रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
जेडीए को कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क अब इस भवन की लीज डीड पर नहीं देना होगा। दरअसल वित्त विभाग ने ईडी को रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने का प्रस्ताव भेजा था। बता दें कि झालाना संस्थानिक क्षेत्र में ईडी का जोनल ऑफिस भवन है। झालाना संस्थानिक क्षेत्र में केंद्र और राज्य के कई विभागों के ऑफिस बने हुए हैं।
ईडी के जोनल ऑफिस बांध की रजिस्ट्रेशन शुल्क ऐसे समय में निशुल्क की गई। जब प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर ईडी के छापों पर कई आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इसलिए इस निर्णय की चर्चा हो रही है। वित्त विभाग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है।
ALSO READ: आबकारी विभाग के अफसरों ने सरकार की आंखों में झोंक धूल, जानें क्या हैं पूरा मामला