जयपुर: (REET Mains Answer Key) राजस्थान में रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर खास और अच्छी खबर सामने आ रही है, दरअसल राजस्थान में रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की (Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Answer Key) जारी कर दी गई है। रीट थर्ड ग्रेड के एक्जाम दे चुके कैंडिडेट्स वेबसाइड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। यहां से रीट की आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं।
राजस्थान में रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बड़ा बयान दिया है। यादव ने अपने बयान में कहा कि 15 अप्रैल से पहले अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी होने के पूरे आसार है।
राजस्थान में रीट मुख्य परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 93.47 फीसदी अभ्यर्थी बैठे थे। आवेदन करने वाले कुल 965365 अभ्यर्थियों में से 902325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब इन 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पद 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।
राजस्थान में रीट की थर्ड ग्रेड परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट की भी एक बड़ी राय है, इनका कहना है कि रीट लेवल-1 में निगेटिव मार्किंग के चलते कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट थोड़ा प्रभावित हो सकता है।सामान्य वर्ग में 194 से ऊपर अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होने की उम्मीद है। लेवल-1 में भारी संख्या में राजस्थान के जीके के प्रश्न पूछे जाने के चलते राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा होगाा।
राजस्थान में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थान से संबंधित प्रश्न पूछे जानें पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी बड़ा बयान राजस्थान की विधानसभा में दिया था। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि राजस्थान से संबंधित प्रश्न अधिक पूछे जाएंगे।
लेवल-2, इंग्लिश – 96.80
लेवल-2, उर्दू – 97.61 फीसदी
लेवल-2, पंजाबी – 93.14
लेवल-2, सिंधी – 63.10
लेवल-2, हिंदी- 95.88
लेवल-2, संस्कृत – 91.24
लेवल-1- 92.63 फीसदी
लेवल-2, साइंस मैथ्स – 94.82
लेवल-2, सोशल स्टडीज – 91.31