India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), प्रदेश के 4 करोड़ लाभार्थियों के ऊपर संकट छा गया है। दुकानों पर पूर्ण मात्रा में स्टाक उपलब्ध होने के बाद भी गेहूं वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे लोग काफी परेशान है।
तो वहीं अपनी मांगें पूरी नहीं होने की वजह से राज्यभर के राशन डीलर एक अगस्त से ही हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से राशन की दुकानों के बंद होने के कारण लोग राशन लेने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। तो वहीं इसकी वजह से राज्य के 4 करोड़ लाभार्थियों पर संकट आ गया है। जबकि दुकानों पर स्टाक पूर्ण मात्रा में उपलब्ध है। तीसरे दिन भी दुकानों के नहीं खुलने से राशन लेने आए लोगों को निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा।
तो वहीं, राशन डीलरों की ओर से जिला कलक्टर द्वारा राज्य सरकार को भेजे गए ज्ञापन में कई सारे मांगों को शामिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राशन डीलर को 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने सहित गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने, और गत छह माह का केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार का बकाया कमीशन दिए जाने, प्रवासी योजना के तहत वितरित करवाए गेहूं का कमीशन, आधार सीडिंग की राशि, ई-केवाईसी सिडिंग का मेहनताना आदि की मांगे की गयी हैं।
Also Read : Rajasthan Politics: पूर्व CM वसुंधरा राजे का छलका दर्द, बोलीं- ‘राजनीति में हर किसी को…’