इंडिया न्यूज़, Rajasthan Rajya Sabha Elections: बीजेपी समर्थक राज्यसभा उमीदवार सुभाष चंद्रा ने मंगलवार को हुई बैठक मेें बताया कि बीजेपी के विधायकों को छोडकर 12 और विधायक मेरे साथ है। उन्हौने बताया कि 8 कांग्रेस के विधायक क्रॉस वोटिंग के अलावा दुसरी पार्टियों के भी लगभग चार विधायक मुझे वोट देगें। उन्होंने कहा की कांग्रेस के विधायक इस राज से परेशान होकर जलालत महसूस कर रहे है।
सुभाष चंद्रा ने कहा कि सचिन पायलेट के पास सीएम बनने का मौका है। अगर इस बार यह मौका नहीं संभाला तो 2028 तक सीएम बनने का सपना बस सपना ही बना रहेगा। सुभाष चंद्रा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत से मेरी राज्यसभा चुनाव में नामांकन होने से पहले बात हुई थी उन्होंने तब कहा था कि मैं कोई मदद नही कर पाऊंगा।
कांग्रेस में बसपा से आए छह विधायकों के बरे में सुभाष चंद्रा ने कहा- मैंने चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। कि जो विधायक कांग्रेस में बसपा से आए है और जैसे उन्हें बसपा से कांग्रेस में लाया गया है वह प्रकिया गलत हो सकती है। साथ ही ऐसा क्या हुआ की गली देने वाले अब सीएम के साथ कैसे आ गए।
ये भी पढ़ें : जोधपुर में दो पक्षों में पथराव, तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात