इंडिया न्यूज़, Rajasthan PTET Exam 2022: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन आज यानि रविवार 3 जुलाई को किया जाएगा। इस परीक्षा का समय सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
निर्धारित समय के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा से जुडी गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना होगा। वहीं परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य सरकार द्वारा फ्री बस सुविधा दी जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए पुरे प्रदेश में कुल 1558 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें सेकंडो उमीदवार परीक्षा देंगे। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जहां दो वर्षीय बीएड कोर्स में 379521 परीक्षार्थी ने आवेदन किया है तो 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए 164816 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
ये भी पढ़ें : RSMSSB वीडीओ मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जाने कब है एग्जाम