Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान: जंबूरी समारोह का उद्घाटन करेगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देखे इसके कार्यक्रम...

राजस्‍थान: जंबूरी समारोह का उद्घाटन करेगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देखे इसके कार्यक्रम में होने वाली गतिविधि एवं प्रतियोगिताएं

- Advertisement -

(जयपुर): राजस्‍थान के पाली जिले के रोहट के निम्बली गांव के निकट रीको क्षेत्र में 18वीं राष्‍ट्रीय स्‍काउट गाइड जंबूरी का शुभारंभ 4 जनवरी 2022 से हो रहा है। अपको बता दे कि 10 जनवरी तक होने वाले जंबूरी समारोह का उद्घाटन राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपराह्न सवा 3 बजे करेंगी।

67 साल बाद हो रहा जंबूरी का आयोजन

भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में राजस्‍थान राज्‍यपाल कलराज मिश्र के मुख्‍यातिथ्‍य में होने वाले 18वीं राष्‍ट्रीय स्‍काउट गाइड जंबूरी शुभारंभ समारोह की अध्‍यक्षता राजस्‍थन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। बता दे कि राजस्‍थान में 67 साल बाद जंबूरी का आयोजन हो रहा है। राजस्थान में इससे पहले देश की दूसरी राष्ट्रीय जंबूरी 1956 में जयपुर में आयोजित हुई थी।

राष्ट्रपति ने शिला पट्टिका का किया अनावरण

अपको बता दें कि इन दिनों राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्‍थान के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। 3 जनवरी को राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड मानपुर हवाई पट्टी पहुंचीं। माउण्ट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सम्मेलन में राष्‍ट्रपति ने कहा कि राजयोग व अध्यात्म शक्ति ने मुझे अंधकारमय जीवन से बाहर निकाला।

इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार यानी 3 जनवरी को राजस्‍थान राजभवन जयपुर संविधान पार्क का लोकार्पण किया। साथ ही रिमोट का बटन दबाकर शिला पट्टिका का भी अनावरण किया।

राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड जंबूरी का आयोजन

बता दें कि 18वीं राष्‍ट्रीय स्‍काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर और पाली के बीच स्थित निंबला ब्राह्माण क्षेत्र में करीब 2000 बीघा जमीन पर (Jamboree Village in Jodhpur) एक अनूठा गांव बसाया गया है। इसी जंबूरी विलेज में 4 से 10 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय स्काउट्स गाइड जंबूरी का आयोजन हो रहा है।

यहां पहुंचने वाले करीब 35 हजार स्काउट गाइड में 13 हजार राजस्थान से होंगे। इसके अलावा विदेश से भी करीब 500 स्काउट्स गाइड शामिल होंगे। इस गांव का बसाने की तैयारी बीते छह माह से चल रही थी।

स्काउट गाइड गतिविधि एवं प्रतियोगिताएं

  • फन बेस्ट एक्टीविटी
  • एडवेचर एक्टीविटी
  • इन्टएक्चुअल बेस्ट एक्टीविटी
  • सर्विस ओरिएन्टेड एक्टीविटी
  • ग्लोबल विलेज एक्टीविटी
  • इन्टीग्रेशन गेम्स एण्ड कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम
  • फूड प्लाजा
  • WOSM & WAGGSA SDG HUBS
  • आजादी का अमृत महोत्सव एक्टीविटी

जंबूरी रोहट पाली के कार्यक्रम का इंतजाम

  • देश-विदेश के 35 हजार से ज्‍यादा स्काउट्स गाइड्स हिस्‍सा लेंगे।
  • प्रतिदिन कल्‍चरल प्रोग्राम होंगे।
  • भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम द्वारा एयर शो
  • विकास प्रदर्शनी होगी।
  • विभिन्‍न खेल एवं एडवेंचर गत‍िविधियां होंगी
  • फोक डांस, बैंड डिस्‍प्‍ले, पीजेंट शो
  • ग्‍लोबल विलेज एक्टिविटीज

जंबूरी स्‍थल पर तैयारियों को अंतिम रूप

18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का शुभारंभ करने के लिए राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे के चलते निम्बली गांव रोहट पाली राजस्‍थान में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार यानी 3 जनवरी को जंबूरी स्‍थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। राष्‍ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्‍थान तक के सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्‍यास किया गया।

अधिकारियों ने जम्बूरी स्थल का लिया जायजा

स्‍काउट के स्‍टेट चीफ कमिश्‍नर निरंजन आर्य, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग जब्बरसिंह, यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने जम्बूरी स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

खबरों के मुताबिक 4 जनवरी की सुबह 11 बजे सीएम अशोक गहलोत भी रोहट के गांव निम्‍बली पहुंचे। 03:15 बजे 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। वे रात्रि विश्राम पाली में करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत 5 जनवरी को सुबह 10:15 बजे पाली से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular