India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: सीकर लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद रहे और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने चुनावी हार पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के 12 सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा की हार का मुख्य कारण था वोट प्रतिशत में कमी, किसान आंदोलन से जुड़ी भ्रांतियों का फैलाया जाना, और अग्निवीर योजना को युवाओं तक सही ढंग से पहुंचाने में की गई असफलता।
सरस्वती ने राहुल कस्वां के टिकट काटने के बारे में भी बात की और कहा कि इसका असर शेखावाटी के चारों सीटों पर पड़ा है। उन्होंने इस बात को नकारा नहीं किया कि सिर्फ जाट वोटों का ही फर्क पड़ता है, बल्कि एससी और राजपूत वोटों पर भी असर पड़ा है।
व्यक्तिगत बयानों के अलावा, सुमेधानंद सरस्वती ने भाजपा के प्रचार में वसुंधरा राजे की भागीदारी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके अभाव में पार्टी को हानि हुई हो सकती थी।अपने जाट बोर्डिंग बयान पर उन्होंने कहा कि इससे जाट समाज के लोगों को कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने अपनी पार्टी में भविष्य में क्या भूमिका होगी इस पर सवाल पर भी विचार व्यक्त किया।
Also read :
CBI : सीबीआई का बजरी माफिआ पर सख्त रुख , बड़े कारोबारी का नाम सामने
लड़के ने एक साथ बनाईं 35 गर्लफ्रेंड, सबसे पैसे भी ऐंठे