India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में इस बात पर मुहर लग गई है। इस सूची के मुताबिक कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दी है।
राजस्थान की करौली सीट से कांग्रेस ने भजनलाल यादव को टिकट दिया है। वहीं अनिल चोपड़ा को जयपुर ग्रामीण से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हुई थी। जिसमें पार्टी के कुछ नेताओं ने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई थी। वहीं एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान गठबंधन पर अपना विरोध जताया था। वहीं गठबंधन के पक्ष में नेताओं का कहना है कि गठबंधन से कांग्रेस को फायदा होगा।
गठबंधन में शामिल होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए एक कदम हमने उठाया है। साथ ही एक कदम कांग्रेस पार्टी ने उठाया है। यह उसी का परिणाम है कि आज नागौर लोकसभा सीट भारत गठबंधन में आरएलपी को दी गई है। इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं सभी वरिष्ठजन प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और प्रभारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद।