India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सीएम पद पर बैठने के बाद लगातार फार्म में नजर आते रहें है। इसी बीच रविवार को सीएम भजनलाल ने कैबिनेट के मंत्रियों संग बैठक रखी। जिसमें उन्होने केैबिनेट मंत्रियों को 3 दिन जयपुर और 3 दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहकर जन सुनवाई के निर्देश दिए।
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद रविवार 7 जनवरी को सीएम भजनलाल शर्मा ने पहली बार सभी मंत्रियों को खाने पर बुलाया था। जहां हुई एक अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के साथ आगामी कार्यों की योजना पर चर्चा की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्रियों को तीन दिन जयपुर और तीन दिन फील्ड में रहकर जन सुनवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्रियों को उनके विभागों में पूरी जानकारी के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अनुरूप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पूरी निगरानी रखने की जरूरत है।
सीएम ने मंत्रियों से यह भी कहा कि उन्हें लोगों के मुद्दों को समझने और उनके साथ तालमेल बनाने के लिए हर महीने एक गांव में एक रात बिताने की योजना तैयार करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-Golden Globe Awards Winners 2024: Oppenheimer ने 5 कैटेगरी पर किया कब्जा , ये रही पूरी लिस्ट