India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Police: सोमवार को एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्थान पुलिस युवा साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करने वाली है। जयपुर में बुधवार से एक साइबर हैकथॉन का आयोजन करा जाने वाला है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), साइबर अपराध, रवि प्रकाश मेहरड़ा इन सब का कहना है कि राजस्थान पुलिस साइबर हैकथॉन 1.0 17 एवं 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
मेहरड़ा का कहना है कि पिछले हफ्ते राजस्थान पुलिस अकादमी में एक आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया था। DGP ने बताया कि बुनियादी सूचना डेटा को साइबर खतरों से बचाने के लिए साइबर हमले के खतरे का आंकलन, साइबर सुरक्षा स्थिति में सुधार, नीतियां, तकनीकी नवाचार तथा निरंतर सुधार इत्यादि बहुत अहम हैं। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17 तथा 18 जनवरी को होने वाले साइबर हैकथॉन में अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों, उद्योगों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं तथा स्टार्ट-अप के 1,600 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया है।
इसमें करीबन 300 टीमें साइबर सुरक्षा से जुड़ी 12 समस्याओं के समाधान के लिए 36 घंटे तक लगातार काम करेंगी। साइबर हैकथॉन के बीच साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भविष्य की 12 चुनौतियों पर सोच विचार करेंगे तथा समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे।
हैकथॉन के विजेताओं को अलग-अलग श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपए नकद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही सभी टीमों को राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में भी शामिल किया जाएगा।
DGP का कहना है कि हैकाथॉन से पहले मंगलवार को शाम 5 बजे से राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में शहर में पहली बार ड्रोन प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकित होंगे।
ये भी पढ़े- Ram Mandir: M.S Dhoni भी होंगे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल! मिला निमंत्रण