India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan Police Campaign: राजस्थान के समस्त जिलों में पुलिस कल करेंगी हैलमेट चैकिंग का सबसे बड़ा अभियान शुरू। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों को दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पाए जाने पर तुरंत जुर्माना लगाने और चालान बनाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरना पुलिस मुख्यालय ने हर जिले के एसपी से रिपोर्ट भी मांगी है कि कुल कितने चालान बनाए हैं। वहीं पुलिस के जानकार एक दिन के अभियान पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस कल करेंगी एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करेगी। जानकारी के अनुसार 6 बजे से रात 9 बजे तक दुपहिया वाहन चालकों के हेलमेट चेकिंग करेगी। जिसमे बिना हेलमेट के पाये जाने वाले चालको की खिलाफ कार्यवाही कर चालान बना कर जुर्माना वसूला जाएगा। चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। एवं बिना हेलमेट वालो के चालान बना कर जुर्माना वसूला जाएगा। लोगो से अपील की है कि हमेशा हेलमेट पहनकर ही दुपहिया वाहन चलाए। वहीं एवं पुलिस के इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।