India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Police Action: राजस्थान के राजसमंद जिले की हिन्दुस्तान जिंक माइंस के कर्मचारी से मारपीट और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेलमगरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले से संबंधित 18 युवकों को हिरासत में लिया है। दरीबा माइंस के टेलिंग डेम पंप हाउस पर 17 जून को हंगामा हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही रेलमगरा थाना व दरीबा चौकी की पुलिस मौके पर वहां पहुंची थी।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे करीब दो दर्जन युवकों पर हंगामा करने और पंप कर्मचारी प्रहलाद सेन के साथ मारपीट करने का आरोप है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए युवकों ने माहौल को अशांत किया। जब पुलिस जानकारी मिलते ही वहां पहुंची तो युवक भागने लगे और साथ ही पुलिस पर पथराव भी किया था। जिसमे पुलिस ने देवीलाल गाडरी व देवीलाल जटिया नामक दो आरोपियों को पकड़ा था। साथ ही तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की थी, लेकिन बाकी आरोपी मौके पर फरार हो गए थे।
संबंधित मामले में पुलिस द्वारा रेलमगरा थाने में तोड़फोड़ व पुलिस पर पथराव के जुर्म में 27 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब इसी मामले में बड़ी कार्रवाई के तहत 18 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में गिरफ्तारों के नाम देते हुए पुलिस ने कहा कि सुनील, कालू, देवीलाल, मुकेश, प्रकाश, दिनेश, किशन लाल, नारू, किशन, श्रीलाल, राधेश्याम, गोविंद, कालू, शांतिलाल, रोशन, विनोद और राहुल आदि को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also read:- RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई